ऋतिक या शाहरुख को नहीं, इस सुपरस्टार को मिला था Most Handsome Man का दर्जा, धर्मेंद्र के बाद इस एक्टर ने लुक्स में दी सबको मात

बॉलीवुड का सबसे हैंडसम स्टार कौन हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस अपनी अलग-अलग राय रखते हैं. कोई ऋतिक रोशन तो कोई शाहरुख खान तो कोई धर्मेंद्र को सबसे हैंडसम मानता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये खिताब असल में किसके पास है.

Hindi