Iran Israel War: ईरान के मौलवी ने Trump और Netanyahu के खिलाफ क्या नया फरमान जारी किया?

Iran Israel War: जहां तक आतंकवाद की बात है तो इजरायल का आरोप है कि ईरान उसके खिलाफ छद्म युद्ध लड़ता है. वैसे 12 दिन के बारूदी विध्वंस के बाद मिडिल ईस्ट में अजीब सी शांति है. इजरायल और ईरान दोनों सीजफायर की कसम से बंधे हैं लेकिन नेताओं की जुबान आग उगल रही है. बयानों के बारूदी शोले, चिंगारियों की शक्ल में रह रहकर सामने आ रहे हैं. ईरान के सुप्रीम लीडर बंकर में है मगर वहां के मौलवी ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ नया फरमान जारी कर दिया. 

Videos