श्रीदेवी-जया प्रदा के साथ दिख रही इस लड़की के पहले हीरो थे सलमान, क्रिकेट टीम के कप्तान से अफेयर, बाद में बनी राजनेता, 50 की उम्र में भी है तन्हा

क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया का खास नाता रहा है. कई हीरोइनों ने क्रिकेटर्स को अपना हमसफर चुना है, लेकिन कई क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस की प्रेम कहानी अधूरी भी रही है. इसमें दो नाम है, जो कभी एक साथ लिए जाते थे और वो हैं सौरव गांगुली और खूबसूरत एक्ट्रेस नगमा का.

Hindi