पालतू डॉगी के साथ चार धाम की यात्रा कर आया बिहार का सोनू, 12 हज़ार किमी कर चुका है साइकिलिंग, जारी है सफर
सोनू ने वीडियो में कहा कि उन्होंने कुत्ते के साथ 12,000 किलोमीटर साइकिल चलाई है. उन्होंने कहा कि चार्ली उनका साथ नहीं छोड़ती और जब वह अपनी बाइक चलाते हैं, तो वह उनके ठीक पीछे चलती है.
Hindi