'शेफाली जरीवाला के होटल के सामने ही लोगों ने भीड़ लगा दी'- जब फैंस की भीड़ से घिर गई थीं कांटा लगा गर्ल
बुलंदशहर जैसे छोटे शहर में तो बड़े फिल्मी सितारे तो छोड़िए, टीवी कलाकार भी आ जाएं तो पूरा शहर काम छोड़कर उन्हें देखने उमड़ पड़ता है. दर्शक शो देखने के लिए तैयार थे, कलाकार भी परफॉर्म करने के लिए.
Hindi