Etawah Kathawachak कांड से Ambedkar Statue Controversy तक UP में जातीय संघर्ष की आड़ में सियासी दांव
UP Politics: उत्तर प्रदेश में जातीय संघर्ष के बहाने सियासी दल अपनी रोटी सेंकने में जुटे हैं। इटावा में कथावाचक की पिटाई और सिर मुंडवाने के मामले ने सियासत को गरमा दिया है। अखिलेश यादव ने पंडितों के यहां जाकर और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसकर विवाद को हवा दी। वहीं, प्रयागराज में चंद्रशेखर रावण के समर्थकों का उत्पात और बनारस में आंबेडकर मूर्ति तोड़े जाने की फर्जी खबर ने माहौल को और तनावपूर्ण बनाया
Videos