मुंबई पुलिस ने नकली नोटो के रैकेट का किया भंडाफोड़, एक अरेस्ट,बाकियों की तलाश जारी
मुंबई की कालाचौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- इस मामले में शिकायतकर्ता दीपक पुरुषोत्तम जाधव (31) को आरोपी कबीर और नवाब मोकर ने संपर्क किया और कहा कि उनके पास 500 रुपये के नकली नोट हैं, जिन्हें स्कैन और कैश डिपॉजिट एटीएम मशीन से आसानी से गुजारा जा सकता है.
Hindi