नौसेना के बेड़े में नई तलवार: INS तमाल, जानें विदेश से आने वाले इस आखिरी जंगी जहाज की खासियतें
सच कहा जाए तो आईएनएस तमाल एक समुद्री अभेद्य दुर्ग है. यह एक अत्याधुनिक ब्लू वॉटर स्टेल्थ फ्रिगेट है, जिसे समुद्री युद्ध के चारों आयामों- वायु, सतह, जल-तल और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध से निपटने में सक्षम बनाया गया है.
Hindi