Maharashtra: बैल की जगह खुद हल जोतने को मजबूर किसान दंपति | Viral Video | SHORTS
महाराष्ट्र के लातूर ज़िले के हाडोलती गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे 75 वर्षीय किसान अंबादास पवार और उनकी पत्नी ने बैल और मजदूर न मिलने पर खुद ही हल जोतने के लिए मजबूर हो गए. पिछले दो सालों से यह दंपती खुद खेत में बुआई कर रहा है. भारी बारिश और घाटे के कारण कर्ज बढ़ता जा रहा है. किसान ने सरकार से कर्जमाफी की गुहार लगाई है.
Videos