Bihar News: RJD MLC उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान, भगवान भोलेनाथ से की Lalu Yadav की तुलना

Bihar News: आरजेडी MLC उर्मिला ठाकुर ने विवादित और भड़काऊ बयान दिया है, जहा आरजेडी MLC ने भगवान शिव की तरह लालू प्रसाद को दूसरा भगवान बताया. आरजेडी MLC उर्मिला ठाकुर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थी. सभा को संबोधित करते हुए MLC उर्मिला ठाकुर ने भगवान भोलेनाथ से लालू प्रसाद की तुलना करते हुए कहा, एक भगवान शिव थे दूसरा कलयुग में जिंदा भगवान बाबू लालू प्रसाद हैं. इतना ही नहीं उर्मिला ठाकुर ने भीष्म पितामह, भगवान कृष्ण, भगवान पुरुषोत्तम राम से भी तुलना करते हुए कहा जिस तरह इनका स्थान कोई नहीं ले सकता. उसी तरह लालू प्रसाद का कोई दूसरा स्थान नहीं ले सकता.

Videos