बेटे को भूत बता मार डाला… आरोपी मां सिंडी सिंह FBI की 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, भारत से कनेक्शन

सिंडी सिंह को आखिरी बार 22 मार्च, 2023 को टेक्सास में देखा गया था, जब वह, अपने पति अर्शदीप सिंह और छह बच्चों के साथ भारत जाने वाली एक इंटरनेशनल फ्लाइट में सवार हुई थी. जानकारी देने पर मिलेगा ₹2 करोड़ से अधिक का ईनाम

Hindi