Delhi की CM Rekha Gupta का सरकारी आवास 60 लाख में होगा Renovate, टेंडर हुआ जारी | Breaking News

Delhi की CM Rekha Gupta के सरकारी आवास के कायाकल्प के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 60 लाख रुपये का एक टेंडर जारी किया है. ये टेंडर मुख्यमंत्री के लिए आवंटित दो बंगलों में से एक, बंगला नंबर 1 के रेनोवेशन के लिए है, जिसमें मुख्यमंत्री रहेंगी. दूसरे बंगले का उपयोग कैंप कार्यालय के रूप में किया जाएगा. ये रेनोवेशन मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल संबंधी कार्यों पर केंद्रित है, जिसमें कई हाई-टेक उपकरण और लग्जरी आइटम्स शामिल किए जा रहे हैं. 

Videos