कोलकाता गैंगरेप : मोनोजीत ने बताया नाखून के नहीं, ये लव बाइट के निशान- वकील का खुलासा
मोनोजीत के वकील राजू गांगुली ने बताया कि मैं मोनोजीत का वकील ही नहीं, सीनियर भी हूं. हमारे साथ वो बहुत अच्छे से रहे हैं. कोई ऐसी हरकत कभी नहीं की. हमारे यहां लड़कियां भी काम करती हैं, किसी ने भी मोनोजीत के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की, बल्कि सभी ने कहा कि मोनोजीत हमारी बहुत मदद करते हैं.
Hindi