Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में हिंदी थोपने की कोशिश हो रही है? | NDTV Election Cafe
Maharashtra Politics | NDTV Election Cafe: ठाणे में एक दुकानदार की मराठी नहीं आने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी । इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं । क्या मराठी नहीं आने पर थप्पड़ मार कर चुनावी लाभ लेने की कोशिश है । इस तरह की हरकतों से आने वाले निकाय चुनाव में सियासी फायदा लेने की कोशिश है ? महाराष्ट्र में पांचवी कक्षा तक तीसरी भाषा के रुप में हिंदी को अनिवार्य किए जाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है । हालांकि 29 जून को फड़नवीस सरकार ने इस फैसले को रद्द करते हुए बकायदा प्रेस कॉन्फरेंस भी किया । इसे अपनी जीत बताते हुए राज ठाकरे और उध्दव ठाकरे 5 जुलाई को संयुक्त रैली करने जा रहे हैं । शिवसेना यूबीटी और मनसे का विधानसभा में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है । आने वाले निकाय चुनाव खासकर बीएसी चुनाव में दोनों के ऊपर बेहतर प्रदर्शन का दबाव है । क्या उसी वजह से मराठी भाषा के मुद्दे को उछाला जा रहा है । क्या इसका लाभ मिलेगा जबकि पिछले कई चुनावों में मनसे को कोई फा.दा नहीं मिला ? हिंदी को थोपने के आरोप में कितना दम है ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा
Videos