बारिश के दिनों में कितना रखना चाहिए एसी का टेंप्रेचर, जानें कम बिजली के बिल का यह सीक्रेट
AC Temperature: गर्मी के मौसम में एसी कम से कम तापमान पर चलता है. लेकिन बारिश के मौसम में कितने टेंप्रेचर पर एसी चलाना चाहिए. ये जानना बहुत जरूरी है. जिसकी मदद से आप बिजली का बिल भी काफी हद तक कम कर सकते हैं.
Hindi