भारत के सर्विस सेक्टर में वृद्धि दर 10 महीने के उच्चतम स्तर पर, जानिए ग्रोथ की क्या वजह?

“सर्विस PMI व्यवसाय गतिविधि सूचकांक 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसका कारण नए घरेलू ऑर्डरों में तीव्र वृद्धि थी. नए निर्यात ऑर्डरों में भी वृद्धि हुई, भले धीमी गति से. मार्जिन में सुधार हुआ, क्योंकि कच्चे माल की लागत में वृद्धि आउटपुट शुल्क के मुकाबले कम थी.”

Hindi