पाक की कैद से जल्द रिहा होंगे 53 भारतीय कैदी और 193 मछुआरे, 26 को कांसुलर एक्सेस दिए जाने की मांग

सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से साल 2014 से अब तक 2,661 भारतीय मछुआरों और 71 भारतीय नागरिक कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया जा चुका है.

Hindi