सृष्टि, गोविंद, मंगलसूत्र, पिंडदान... 'बेवफा' सोनम केस में जानें सामने आ रहे क्या-क्या नए ट्विस्ट
राजा रघुवंंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं.सोनम के भाई गोविंद के सुर भी बदले-बदले से हैं, जिसके बाद वह राजा के परिवार के निशाने पर आ गया है. वहीं राजा की बहन सृष्टि को लेकर भी कई अपडेट्स हैं, डिटेल में जानें.
Hindi