हापुड़ सड़क ने लील ली 4 मासूमों की हंसी और पिता का साया, एक साथ उठे 5 जनाजे, पलभर में उजड़ा परिवार

यूपी के हापुड़ में मातम का ऐसा सन्नाटा पसरा जब एक साथ पांच जनाजे उठे. जिनमें चार नन्हें जनाज़े है. ये खौफनाक मंजर देख हर किसी की आंखें छलक आईं जब पांचों को एक साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया.

Hindi