एक बार नहीं दो बार मरा तारा! पहली बार किसी तारे में डबल ब्लास्ट की हैरतअंगेज तस्वीर कैद

Star's Double Detonation: एक ऐसे मृत तारे की तस्वीर टेलीस्कोप में पहली बार कैद हुई है जो "डबल-विस्फोट" से गुजरा था. जानिए यह साइंस जगत में बड़ा मोड़ क्यों, "डबल-विस्फोट" क्या होता है, सुपरनोवा क्या होता है और चंद्रशेखर लीमिट क्या होता है.

Hindi