घाना के राष्ट्रपति को भारत ने दिया बिदरी कला का अनमोल तोहफा, कर्नाटक की विरासत की चमक पहुंची अफ्रीका
Indian traditional art gift: बिदरी वर्क को भारतीय धातु कला की सबसे प्रभावशाली परंपराओं में से एक माना जाता है. भारत और घाना के बीच मजबूत होते सांस्कृतिक संबंधों को और गहराते हुए, भारत ने घाना के राष्ट्रपति को एक बेहद खास तोहफा भेंट किया है.
Hindi