इस शख्स के कहने पर बनी थी हेलो ब्रदर फिल्म, सलमान ने कहा- हेलो डैडी भी थी लाइन में

साल 1999 में आई फिल्म हैलो ब्रदर तो आपको याद होगी, जिसमें सलमान खान और अरबाज खान ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म को बनाने की पीछे की वजह क्या थी, आइए हम आपको बताते हैं.

Hindi