चरखारी में 169 वर्षों से जारी है इमाम हुसैन की सवारी, गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बनी परंपरा

आयोजन की शुरुआत चरखारी स्टेट के तत्कालीन राजा मलखान जू देव ने 1856 में की थी, जो आज भी बिना रुके श्रद्धा और एकता के साथ जारी है.

Hindi