Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा को लेकर Nagina MP Chandrashekhar Azad से खास बातचीत | Exclusive
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा को लेकर आजाद समाज पार्टी और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा -हिंसा होना किसका फेलियर है किसी भी जिले में घटना होती है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार है । यह वहां के इंटेलिजेंस पुलिस और प्रशासन का फेलियर है। यह मेरा फैलियर नहीं है एजेंसियों का फेलियर है।हिंसा में किसका नुकसान हुआ है यह जानना जरूरी है हिंसा में कौन फंसे हैं यह भी समझना जरूरी है। पहले दिन लोगों ने चला दिया कि भीम आर्मी के लोगों ने या फिर आजाद समाज पार्टी के लोगों ने हिंसा कर दी ।
Videos