त्रिनिदाद और टोबैगो में  PM मोदी, प्रधानमंत्री कमला को बताया 'बिहार की बेटी'

पीएम मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे. कमला जी स्वयं वहां जाकर आई हैं. भारत के लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं. यहां मौजूद अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं.'

Hindi