Himachal Pradesh में 13 दिन में 15 जगह फटे बादल, हर जगह तबाही ही तबाही | Uttarakhand | Uttarkashi
Himachal Pradesh Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने अपने शुरुआती दिनों में ही भारी तबाही मचाई है. 20 जून को राज्य में मॉनसून के प्रवेश के बाद से, मात्र 13 दिनों के भीतर भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में 63 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 40 लोग अभी भी लापता हैं. राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा से राज्य को 400 करोड़ रुपये से अधिक का अनुमानित नुकसान हुआ है. #HimachalPradeshCloudburst #Mandi #HImachalFlood #Weatherupdate #Cloudsburst
Videos