लंदन में खूब जमा रंग! विजय माल्या और ललित मोदी का ग्रैंड पार्टी में गाना गाते यह वीडियो वायरल

ललित मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों फ्रैंक सिनात्रा का फेमस गाना "माई वे" गाते दिख रहे हैं. आसपास मेहमानों की भीड़ लगी थी और ललित मोदी के अनुसार यह उनकी हर साल आयोजित होने वाली समर पार्टी थी.

Hindi