21 साल में चार बार हनुमान बना ये एक्टर, कभी करता था पहलवानी, रह चुका है सांसद भी
नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म की पहली झलक हाल ही में फैंस को दिखाई गई थी. जिसमें रणबीर कपूर राम और यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं.
Hindi