क्या आउटसाइडर होने की सजा मिली नेशनल अवॉर्ड विजेता इस चाइल्ड एक्टर को? दुनिया भर में हुई थी सराहना, आज तंगहाली में गुजार रहा जिंदगी

शफीक सैयद बचपन में बैंगलोर से मुबई भाग आए थे. यहां एक महिला के जरिए मीरा नायर के संपर्क में आए और उन्हें Salaam Bombay में यह रोल मिला. बाद में उन्होंने मीरा नायर की दूसरी फिल्म 'पतंग' में भी काम किया.

Hindi