Delhi Second Hand Cars: पुरानी गाड़ियां बैन, दूसरे राज्यों के लोग खरीद रहे हैं सस्ती Luxury Car
Delhi Second Hand Cars: दिल्ली में 10-15 साल पुरानी गाड़ियों के रोक के बाद बाहर के लोग लगातार दिल्ली से कार ख़रीद रहे हैं..मसलन नई मर्सडीज GLS डेढ़ करोड़ रुपए हैं लेकिन 6-9 साल पुरानी इस कार की क़ीमत दिल्ली में मुश्किल से दस लाख के आसपास है जबकि अगर यही कार मुंबई बंगलौर या दूसरी जगहों पर लोग सेकेंड हैंड ख़रीदेंगे तो उनको 25-30 लाख रुपए पड़ेगी हैं..कार बाज़ार करोलबाग से देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट..
Videos