Gopal Khemka Murder Case: घर के बाहर मारी गई गोलियां, हत्या पर RJD उठा रही कई सवाल | Patna | Bihar
Gopal Khemka Murder Case: बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि इस हत्या में शामिल आरोपी पहले से ही गोपाल खेमका के घर के बाहर पहुंच उनके आने का इंतजार कर रहा था. फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी सवार आरोपी कैसे दो कारों के बीच छिपा हुआ था और गोपाल खेमका की कार जैसे ही उनके घर के सामने पहुंची तो आरोपी ने सामने आकर उन्हें गोली मार दी. #GopalKhemka #MurderCase #Bihar #Patna #RJD #JDU #NitishKumar #CCTVViral #CrimeNews #BiharNews
Videos