विजय रैली नहीं रुदाली का भाषण... सीएम फडणवीस ने राज ठाकरे के तंज पर ऐसे किया पलटवार

मुंबई की रैली में उद्धव ठाकरे का हाथ थामने के बाद राज ठाकरे ने कहा था कि जो काम बाल ठाकरे नहीं कर पाए, जो कोई और नहीं कर सका, वो काम देवेंद्र फडणवीस ने कर दिया है. आज अगर हम साथ हैं तो उनकी वजह से ही हैं. इस पर फडणवीस ने पलटवार किया है

Hindi