शापित कहलाती थी ये हॉरर फिल्म! ट्रेलर था सिनेमाघरों में बैन, एक्ट्रेस को मिली धमकी, रिलीज के बाद एक्टर पर लगा मर्डर का इल्जाम

हॉरर फिल्में महज तीन घंटे का एंटरटेनमेंट नहीं होता. कई बार फिल्म का खौफ दर्शकों के थ्रिल चढ़ कर बोलने लगता है. कई हॉरर फिल्मों से जुड़े ऐसे किस्से हैं जिसमें दर्शक कई दिनों तक डरे और सहमे रहे.

Hindi