महंत यशवीर महाराज ने लोगों से हरिद्वार से कांवड़ न खरीदने की अपील की, कही ये बात
महाराज ने अपने एक वीडियो में कहा, "हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों को एक जानकारी देनी है, जो सनातन धर्म के लोगों के भोजन में थूकते हैं या मूत्र करते हैं, उसी जिहादी गैंग के 90% भाई कांवड़ के दौरान हरिद्वार में कांवड़ बनाने का काम करते हैं."
Hindi