Himachal Cloudburst: बादल फटने के 5 दिन बाद मंडी पहुंची BJP सांसद Kangana Ranaut
Himachal Weather Update: मंडी के सिराज घाटी में बादल फटने से हुए नुक़सान और मृतकों के परिवारों से संवेदना जताने मंडी की बीजेपी सांसद कंगना रनौत पहुँची..सिराज घाटी के थुनांग में सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ यहाँ 10 लोगों की मौत हुई और कईयों के लापता होने की खबर आई है..मंडी की सांसद कंगना रनौत ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते कहा कि अब तक सारी मदद केंद्र सरकार के तरफ़ से आई है..उनसे बात की हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला ने…
Videos