देहरादून और टिहरी जिले के बॉर्डर पर बसे चिफलटी गांव को चार साल से एक पुल का इंतजार
मॉनसून सीजन में न सिर्फ चिफलटी गांव के ग्रामीण बल्कि 6 ग्राम सभा के लोग 3 महीने के लिए कैद हो जाते हैं, क्योंकि नदी पर कोई पक्का पुल नहीं है.
Hindi