Maharashtra BREAKING: Raigarh जिले में Alibag के पास समुद्र में संदिग्ध नाव दिखने से हड़कंप | NDTV
Maharashtra BREAKING: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग के पास समुद्र में संदिग्ध नाव दिखी है, जिसके बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गया है. हालांकि, सर्च टीम समुद्र में अभी तक नाव को तलाश नहीं पाई है. पुलिस ने स्थानीय मछुआरों के साथ देर रात तक समुद्र में तलाशी अभियान चलाया. नाव पर लगी लाइटें समुद्र में कुछ दूर तक दिखीं, लेकिन नाव के करीब जाने की कोशिश करने पर नाव ग़ायब हो गई.
Videos