MP गजब है! भर्ती कर भूली सरकार, कॉन्स्टेबल 12 साल घर बैठे पाता रहा पगार
इस पूरे मामले पर एसीपी अंकिता खतेड़कर ने कहा अब यह भी जांचा जाएगा कि उस समय के अधिकारी और कर्मचारी कैसे इसकी अनुपस्थिति पर ध्यान नहीं दे पाए. यह गलती कहां हुई और किसकी जिम्मेदारी थी. यह भी हो सकता है कि ऐसे और लोग हों जो घर बैठे वेतन ले रहे हों.
Hindi