अब बिना इंडियन सिम कर सकेंगे UPI पेमेंट, IDFC First Bank ने इन 12 देशों के ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस

Payment in India With Foreign Mobile Numbers: इस सर्विस की सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए आपको इंडिया का सिम कार्ड रखने की जरूरत नहीं है. अगर आप NRI हैं और इंडिया में परिवार या दोस्तों को पैसे भेजना चाहते हैं, बिल पे करना चाहते हैं या शॉपिंग करनी है, तो अब ये काम और भी आसान हो गया है.

Hindi