Bihar Politics: क्या सफल होगी Bihar Elections 2025 में ध्रुवीकरण की कोशिश? NDTV Election Café

Bihar Politics: बाबा बागेश्वर रविवार को पटना में आयोजित सनातन महाकुंभ में शामिल थे । वहां उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का नारा गलाया । उनका कहना था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत बिहार से होगी । उन्‍होंने कहा कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है । धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि 'हमारी एक ही प्रार्थना है हिंदुओं को घटने मत देना ,हिंदुओं को बंटने मत देना । बाबा बागेश्वर के इस संबोधन को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है । बाबा बागेश्वर की बिहार में सक्रियता बढ़ी है । क्या उनके हिंदूवादी नारों का असर चुनाव पर पड़ेगा ? इसका लाभ किस पार्टी-गठबंधन को होगा ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा

Videos