बिहार वोटर लिस्‍ट पुनरीक्षण: बिना डॉक्‍यूमेंट फॉर्म जमा करेंगे तो क्‍या होगा, वोटर्स को क्‍या राहतें मिली हैं?

अगर आप वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो दस्तावेज की कमी को रुकावट न मानें. फॉर्म भरें, और अगर जरूरी हुआ तो बाद में दस्तावेज या जानकारी देकर ERO को संतुष्ट करें. आयोग का उद्देश्य है कि हर योग्य नागरिक वोटर लिस्ट में शामिल हो सके.'

Hindi