सूरत से जयपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने किया हमला, धुएं और पानी से पाया गया छुटकारा
फ्लाइट में सभी यात्री आकर बैठ गए थे. हालांकि, तभी मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज वाले गेट पर आकर बैठ गईं. उन्हें भगाने के लिए पहले धुआं किया गया लेकिन इससे भी उनपर कोई खास असर नहीं पड़ा और वो गेट पर ही बैठी रहीं.
Hindi