गुरु दीक्षा लेना क्यों है जरूरी और किसे बनाएं अपना गुरु और इसके लाभ, ज्योतिषाचार्य से जानिए

ज्ञान प्राप्त करने के लिए विनम्रता से गुरु के पास जाओ, उनसे प्रश्न करो, उनकी सेवा करो. तत्वदर्शी  गुरु तुम्हें आत्मज्ञान देंगे. गुरु के बिना आत्म ज्ञान असंभव है. केवल किताबें पढ़कर आत्मा का अनुभव नहीं होता, गुरु ही मार्गदर्शन करते हैं.

Hindi