जून में घर में पकाई वेज और नॉन वेज थाली हुई सस्ती, सब्जियों के दाम घटने से आम आदमी को राहत

Thali Price Drop June 2025: अगर आप हर महीने की ग्रॉसरी और रसोई का खर्च देखकर परेशान रहते हैं, तो जून की ये रिपोर्ट कुछ राहत दे सकती है. लेकिन आने वाले दिनों में मौसम और फसल की स्थिति के हिसाब से फिर से थाली महंगी हो सकती है, इसलिए खर्चों को प्लान करते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Hindi