मैंने अपने परिवार को जिंदा जलते देखा... पूर्णिया डायन कांड के चश्मदीद ने बयां किया वो खौफनाक मंजर
रजीगंज पंचायत का टेटगामा आदिवासी टोला, यहां 50 घर हैं. लेकिन आज बंद पड़े हुए हैं. पूरे गांव में सन्नाटा है. आसपास के टोले के लोग भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं.
Hindi