‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आखिर कैसे आया ‘क्योंकि’ शब्द, दिलचस्प है स्मृति ईरानी के इस सीरियल की कहानी

इस लोकप्रिय शो का मूल नाम कुछ और था, और इसके नाम में ‘क्योंकि’ कैसे जुड़ा? इसकी कहानी उतनी ही रोचक है, जितना यह शो स्वयं था. वजब इस धारावाहिक को बनाया जा रहा था, तब इसका नाम ‘अम्मा’ रखा गया था.

Hindi