मोतीलाल नगर के विकास के लिए अदाणी ग्रुप ने म्हाडा से किया समझौत, इतने फ्लैट बनेंगे

मुंबई के गोरेगांव (वेस्ट) की मोतीलालनगर 1-2-3 कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (महाडा) और अदाणी ग्रुप ने एक समझौते पर दस्तखत किए हैं.

Hindi