Tuslidas jayanti 2025 : गोस्वामी तुलसीदास जयंती किस दिन है, जानिए यहां सही तिथि और मुहूर्त

आपको बता दें कि तुलसीदास जी, जो एक महान कवि और संत थे, जिन्होंने रामचरितमानस की रचना की थी, 2025 में उनकी 528वीं जयंती मनाई जाएगी. इस दिन, मंदिरों में रामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है.

Hindi