23 साल से फरार मोनिका कपूर अमेरिका में गिरफ्तार, आज रात भारत लेकर पहुंचेगी सीबीआई
मोनिका कपूर, जो “मोनिका ओवरसीज” नाम की फर्म की मालिक थी, अपने दो भाइयों राजन खन्ना और राजीव खन्ना के साथ मिलकर साल 1998 में जाली शिपिंग बिल, इनवॉइस और बैंकों के फर्जी एक्सपोर्ट दस्तावेज तैयार किए.
Hindi