क्लास 6 के केवल 53 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही जानते हैं 10 तक का पहाड़ा, शिक्षा मंत्रालय का सर्वेक्षण
Education Ministry Survey: क्लास 6 में केवल 53 प्रतिशत छात्र अंकगणितीय संक्रियाओं और उनके बीच संबंधों को समझ और देख सकते हैं, कम से कम 10 तक जोड़ और गुणन की सारणी जानते हैं और दैनिक जीवन की समस्याओं को हल करने के लिए पूर्ण संख्याओं पर चार बुनियादी संक्रियाएं लागू करते हैं.
Hindi